KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। महज तीन दिनों में यह फिल्म 116 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच, फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद विक्की कौशल सोमवार को मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए और अपनी सफलता का श्रेय भगवान को दिया।
महादेव की भक्ति में लीन दिखे विक्की कौशल
विक्की कौशल को मंदिर में पारंपरिक अंदाज में देखा गया। उन्होंने सफेद चूड़ीदार के साथ कत्थई रंग का कुर्ता पहना था और गले में रुद्राक्ष की माला भी डाली हुई थी। विक्की कौशल जब मंदिर पहुंचे, तो वहां पहले से ही उनके फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी। एक्टर ने सभी का धन्यवाद किया और हाथ जोड़कर फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया।
जैसे ही विक्की कौशल मंदिर पहुंचे, फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और उन्हें बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। विक्की ने सभी का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। मंदिर के बाहर सिक्योरिटी की भी भारी तैनाती देखी गई, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।
छावा की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 31 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन इसने 37 करोड़, जबकि तीसरे दिन 48.5 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन किया। अब तक फिल्म 116 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
‘छावा’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि इसने विक्की कौशल के करियर के पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। विक्की की 11 फिल्मों में से 10 फिल्मों के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को सिर्फ 3 दिनों में ‘छावा’ ने पीछे छोड़ दिया है। यह विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है।
विक्की कौशल का रिएक्शन
फिल्म की सक्सेस के बारे में पूछे जाने पर विक्की कौशल ने कहा,यह सब महादेव की कृपा और दर्शकों के प्यार से संभव हुआ है। जब आप दिल से मेहनत करते हैं, तो उसका फल जरूर मिलता है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है।