दबंगईः अस्पताल संचालक ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज का इलाज करने से किया इंकार, ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला

डिजिटल डेस्क-  उत्तर प्रदेश के बागपत में एक अस्पताल द्वारा मानवता और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। बागपत के अस्पताल संचालक ने आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति का ऑपरेशन करने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उनके परिजनों द्वारा दवाई और ऑपरेशन करने के औजार लाने से मना कर दिया था। जबकि मरीज आयुष्मान कार्ड धारक है और उसे पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन लालची चिकित्सकों द्वारा मरीज को ऑपरेशन थिएटर से ही बाहर निकाल दिया।

इसी अस्पताल में चल रहा था इलाज

आपको बता दें कि पूरा मामला बड़ौत क्षेत्र के मेडिसिटी हॉस्पिटल का है, जहां राठौड़ गांव निवासी जगदीश हार्निया का मरीज है। जगदीश के परिजन आज बड़ौत मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे और जगदीश को ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया। इससे पूर्व भी जगदीश को इसी अस्पताल में लाया गया था, जहां उसकी सभी जांच की गई थी और जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए आज बुलाया गया था। पूरे दिन भूखा रखने के बाद जगदीश को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन कक्ष में लाया गया।

परिजनों से मंगाई दवा और सीजिरियन किट

अस्पताल में भर्ती चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों से दवाई और ऑपरेशन करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण की डिमांड की, लेकिन परिजनों ने कहा कि वह आयुष्मान कार्ड धारक है, जिस कारण उनका इलाज और दवाई का खर्च सरकार उठाती है। लेकिन आप अलग से क्यों डिमांड कर रहे हैं, इन्हीं शब्दों से आग बबूला हुए चिकित्सकों ने मरीज को थिएटर से बाहर निकाल दिया और ऑपरेशन करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने बागपत डीएम सीएमओ और मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर अस्पताल पर कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।