बुलंदशहरः जमाखोरी का बड़ा भंडाफोड़, 12000 गेहूं की बोरियां जब्त

बुलंदशहर-  बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव तैयापुर से जमाखोरी की बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिकारपुर तहसील प्रशासन ने एक सघन छापेमारी अभियान के दौरान करीब 12000 गेहूं के बोरा बरामद किए यह गेहूं अवैध रूप से कई कमरों  में स्टोर किया गया था। इस मामले में खाद्यान्न की जमाखोरी के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। प्रशासन को लंबे समय से शक था कि कुछ कारोबारी नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर अनाज का स्टॉक कर रहे हैं इस संदेश के आधार पर एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल, तहसीलदार गौरव बिश्नोई ,नायब तहसीलदार और मंडी विभाग के अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स गांव तैयबपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें शिकारपुर सरकारी अनाज मंडी में एक दुकानदार अनाज मंडी की आड़ में अपने घर पर चोरी छुपे भारी गेहूं का स्टॉक कर रहा था।

प्रति कुंतल 25 रूपये अधिक का देता था लालच

भंडारण करने वाले व्यापारी गांव के लोगों को ₹25  प्रति कुंटल अधिक का लालच देकर गेहूं खरीद लेते हैं जबकि सरकारी गेहूं का रेट 2450 रुपए है और व्यापारी मंडी की आड़ में ₹25 अधिक लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं और किसानों से 2475 के रेट में गेहूं खरीद कर भारी मात्रा में स्टॉक कर लेते हैं अपने घर के गोदाम में जमा कर स्टॉक कर लेते हैं जब इसकी सूचना तहसील प्रशासन को लगी तो तहसील प्रशासन में भी हड़कंप मच गया तहसील प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और छापे मार कार्रवाई शुरू कर दी, जहां व्यापारी के घर से तहसील प्रशासन को 12हजार गेहूं के बोरे बरामद किये हैं।

जांच करते अधिकारी

6 अलग-अलग गोदामों से हुई जब्तीकरण

जांच के दौरान 6 अलग-अलग गोदाम में और घरों के कमरों में छुपा कर रखे गए गेहूं के बोरों को बरामद किया गया था। अधिकारियों ने पाया कि संबंधित व्यक्ति स्टॉक लिमिट से कहीं अधिक मात्रा में गेहूं जमा किए हुए हैं था तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर ही बोरो को एक-एक कर बाहर निकलवाना शुरू कर दिया है और उसकी गिनती और दस्तावेजों का निरीक्षण किया जा रहा है।

लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू

वही शिकारपुर SDM दीपक कुमार पाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा यह एक सुनियोजित जमाखोरी का मामला प्रतीत हो रहा है खाद्यान्य किल्लत और बाजार में बढ़ते दामों के बीच इस तरह की गैरकानूनी स्टॉकिंग पूरी व्यवस्था के खिलाफ है SDM ने कहा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में दोषी व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा हालांकि अधिकारियों का यह भी कहना है कि उसके दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिला अधिकारी को एसडीएम के द्वारा लेटर लिखा जा रहा है और अलग से कार्रवाई करने की भी तैयारी तहसील प्रशासन की चल रही है

जानकारी देते एसडीएम

सीएम योगी दे चुके हैं अधिकारियों को निर्देश

जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जनपद के अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि सरकारी क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक गेहूं की खरीदारी की जाए, लेकिन कहीं ना कहीं माफिया अपनी मनमानी करने से वाज नहीं आ रहे हैं