मेरठ। शनिवार को दिन निकलने से पहले इंचौली थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। बारात से वापस लौट रही बग्गी पर तेज रफ्तार ट्रक कहर बनकर टूटा। हादसे में घोड़ी सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक लावड़ निवासी नवाब के बेटे तौफीक और एजाज बारात में बग्गी किराए पर देते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को परीक्षितगढ़ में एक बारात करने के बाद शनिवार की तड़के करीब 4:00 बजे तौफीक और एजाज गांव के ही रहने वाले सीताराम पुत्र शीशपाल और नवेद व लियाकत के साथ घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लावड़-मसूरी मार्ग पर खरदौनी के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। बग्गी को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ता हुआ सड़क किनारे खाई में गिर गया। जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में तौफीक, एजाज और सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नवेद और लियाकत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बग्गी की घोड़ी की भी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर चारों तरफ मांस के लोथड़े बिखर गए। घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात की मौजूदगी में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।