आत्महत्या से पहले मोहित की हुई थी पत्नी से बात, पत्नी बोली- मोहित तुम सो जाओ, मैने सारी दवाईयां खा ली है, सुबह अंजाम देखना…. इसके बाद मोहित ने कर ली आत्महत्या

KNEWS DESK- इटावा के एक होटल में जान देने वाले इंजीनियर मोहित के मोबाइल से 1 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। जिसमें मोहित अपनी पत्नी प्रिया उर्फ नेहा से बातचीत करता हुआ दिख रहा है। आपको बता दें कि इंजीनियर मोहित ने पत्नी और उसकी मायके वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कॉल रिकॉर्डिंग में मोहित की पत्नी प्रिया उर्फ नेहा कह रही है। कि मोहित तुम सो जाओ मैं अपने पास मौजूद सभी दवाइयां खाली हैं। इसका अंजाम तुम्हें सुबह देखने को मिलेगा। मोहित भी पत्नी द्वारा तलाक मांगने का जिक्र करता है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में बातचीत से पता लगता है कि दोनों के रिश्ते में तनाव था। कॉल रिकॉर्डिंग में मोहित की पत्नी कहती है सो जाओ आराम से तुम इस पर मोहित कहता है क्या फालतू की बात कर रही हो। इस पर पत्नी कहती है कि अब सो जाओ, जो होगा सुबह पता चल जाएगा। मोहित कहता है कि सुबह क्या हो जाएगा। फिर पत्नी कहती है मुझे भी नहीं पता मोहित, अब क्या होगा। मोहित कहता है यार तुम्हें कभी तलाक चाहिए कभी लखनऊ शिफ्ट होना है इस पर पत्नी कहती है मोहित प्लीज मुझे नहीं पता मेरे पास जितनी दवाइयां थी वह सारी खाली है फिर मोहित कहता है कि अब मैं क्या करूं? तो पत्नी कहती है कुछ मत करो तुम्हारी कसम मैंने सारी दवाइयां खाली हैं इस पर मोहित उसे उल्टी कर दवाइयां का कर काम करने की सलाह देता है और कॉल कट जाती है। शायद यह कॉल रिकॉर्डिंग मोहित की आत्महत्या से पहले पत्नी से हुई बातचीत की लग रही।

मृतक मोहित अपनी पत्नी नेहा के साथ

पूर्व में भी कई पतियों ने पत्नी की प्रताड़ना का शिकार हो चुनी है मौत

अप्रैल 2025 में गाजियाबाद में भी एक मामला ऐसा आया था।  मोहित त्यागी, एक आईटी प्रोफेशनल, ने पत्नी प्रियंका त्यागी और उसके परिवार द्वारा मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि यदि उन्होंने आत्महत्या नहीं की होती, तो कोई उनकी सच्चाई पर विश्वास नहीं करता।

मार्च 2025 में बुलंदशहर के प्रदीप ने पत्नी गुड्डी और ससुराल पक्ष के छह लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में इन सभी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

अप्रैल 2025 में फतेहपुर के जुगेंद्र की कहानी भी इससे मिलती जुलती है। जुगेंद्र ने पत्नी खुशबू और उसके माता-पिता द्वारा अलग रहने के दबाव और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।