रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी
बाराबंकी, राजधानी से सटे बाराबंकी जिले की गिनती ऐसे जिलों में की जा रही है, जहां एक भी ब्लॉक ऐसा नहीं है जो जलस्तर कम होने के कारण डार्क जोन में रखा गया हो। ऐसा इसलिये क्योंकि जिले के कई ब्लॉकों में लगातार गिर रहे जलस्तर को देखते हुए यहां पिछले कुछ महीने में तमाम जगहों पर मनरेगा से बड़े पैमाने पर रेन वाटर हार्वेेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। दरअसल यहां मनरेगा से विभिन्न ब्लॉकों के पंचायत भवन, विकास खंड कार्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के भवनों का चयन किया गया, वर्तमान में अधिकांश भवनों पर कार्य पूरा हो चुुका है। जबकि कई भवनों पर कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। नतीजतन हर वर्ष इससे लाखों क्यूसेक पानी बचने लगा है। जिससे जलस्तर भी काफी सुधार गया।
बाराबंकी की सीडीओ एकता सिंह ने बताया कि जिले में इस योजना से जलस्तर में सुधार आने के साथ-साथ मनरेगा मजदूरों को रोजगार भी मुहैया कराया गया है। जिससे ग्रामीणों को अपने घर में ही काम मिल गया और कहीं बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों ने भी सरकार की इस पहल को काफी सराहा है। उनका कहना है कि इससे जलस्तर तो सुधर ही रहा है, साथ ही मनरेगा के तहत गांव में ही रोजगार भी मिल रहा है।