रामपुर जेल में आजम खां से मिलीं पत्नी तजीन फात्मा, सेहत को लेकर बढ़ी चिंता

डिजिटल डेस्क- रामपुर की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने मंगलवार को उनकी पत्नी और पूर्व विधायक तजीन फात्मा जेल पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ बेटे अदीब आजम भी मौजूद रहे। जेल में हुई मुलाकात के बाद तजीन फात्मा ने आजम खां की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उम्र और लगातार इलाज के चलते उनकी सेहत लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। तजीन फात्मा ने जेल से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में कहा कि आजम खां लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेल में रहते हुए भी उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उम्र का असर और लगातार दवाइयों के कारण कमजोरी बढ़ गई है। हालांकि उन्होंने आजम खां की बीमारी को लेकर ज्यादा विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया।

जरूरत पड़ने पर कानूनी और चिकित्सकीय कदम उठाए जाएंगे- तजीन फात्मा

उनका कहना था कि परिवार लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कानूनी व चिकित्सकीय कदम उठाए जाएंगे। तजीन फात्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार को न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और कानून के दायरे में रहकर ही आगे की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा। तजीन फात्मा ने कहा कि आजम खां मानसिक रूप से मजबूत हैं, लेकिन शारीरिक तौर पर उनकी स्थिति को लेकर परिवार चिंतित है।

आजम खां और अब्दुल्ला आजम रामपुर जेल में हैं बंद

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर की जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कानूनी कार्यवाही चल रही है। आजम खां की तबीयत को लेकर इससे पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया है। जेल में मुलाकात के दौरान तजीन फात्मा और अदीब आजम ने आजम खां से उनके स्वास्थ्य और कानूनी मामलों को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि परिवार ने उन्हें हिम्मत बनाए रखने का संदेश दिया। मुलाकात के बाद तजीन फात्मा ने कहा कि परिवार इस मुश्किल दौर में पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा है।