SHIVENDRA DIWEDI- मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 14 अप्रैल को तब हलचल मच गई जब अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ऑफिसियल ईमेल पर एक मेल आया जिसमें अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
सूत्रों के हवाले से संदिग्ध मेल तमिलनाडु से किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है संदिग्ध मेल में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर चेतावनी और धमकी दी गई थी।
लिखा था बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा
इसी के बाद से तमाम सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है ख़बर यहाँ तक है कि मेल करने वाला व्यक्ति अपने आपको आयी एस आयी का स्लिपर सेल इंचार्ज तक बता रहा है अब इसको लेकर अयोध्या में तमाम एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ चुकी है धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी वह अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज कराया है अयोध्या के साइबर थाने में दर्ज करवाई गई FIR साइबर सेल की एक टीम इस मामले की जाँच कर रही है सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन की टीम सतर्क मोड पर है।
मंदिर के चप्पे-चप्पे में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद मंदिर परिसर और आस-पास की जगहों पर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आपको बताते चलें कि अयोध्या के राम मंदिर के साथ-साथ बाराबंकी, चंदौली सहित कई अन्य जिलों के जिलाधिकारी कार्यालयों भी बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल के द्वारा जांच की जा रही है।