डिजिटल डेस्क- अलीगढ़ में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए कोल विधायक अनिल पाराशर ने बड़ा निर्णय लिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखित में पत्र सौंपा है, जिसमें कहा है कि अलीगढ़ शहर में मेट्रो सेवाएं शुरू की जाए। मेट्रो से अलीगढ़ की जनता को ट्रैफिक के प्रति राहत मिलेगी। विधायक के निर्णय को लेकर अलीगढ़ की जनता में खुशी देखने को मिल रही हैष पहले चरण में मेट्रो की शुरुआत एयरपोर्ट से राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के लिए की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेट्रो की सर्वे के लिए यहां टीम आने वाली है।
हाल ही में विस में उठाया था मुद्दा
अभी हाल ही में मेट्रो को लेकर विधायक ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था। भारतीय जनता पार्टी के कोल से विधायक अनिल पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया है कि अलीगढ़ एक ऐतिहासिक शहर है, शिक्षा का केंद्र है, ताला-तालीम का केंद्र है और एनसीआर के निकट होने के कारण विकास की ज्यादा संभावना है। जब से केंद्र में मोदी और यूपी में योगी की सरकार आई है तब से अलीगढ़ का विकास लगातार किया जा रहा है। पुराने जीटी रोड पर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, पुराना जीटी रोड जो खेरेश्वर से वोनेर के लिए आ रहा है, जनता की मांग पर यह विचार आया है कि क्यों न इसे मेट्रो से जोड़ा जाए। इस मुद्दे को मेरे द्वारा विधानसभा में रखा गया है। यह प्रस्ताव हमने मुख्यमंत्री के पास रखा है।
शासन के संज्ञान में है अलीगढ़ मेट्रो
अलीगढ़ की जनता को देखते हुए उसकी जो फिजिकलिटी रिपोर्ट मिली है। फिजियोलॉजी रिपोर्ट आते ही आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा। हम लोगों का भी सौभाग्य होगा कि अलीगढ़ को एक मेट्रो मिलेगी। अच्छी पहल है और शासन के संज्ञान में भी है, इससे अलीगढ़ के लोगों को काफी फायदा मिलेगा, ज्यादातर फ्लाई ओवर भी बन चुके हैं।