मावरा होकेन का इंस्टाग्राम इंडिया में अनब्लॉक! यूजर्स हैरान, सरकार की ओर से नहीं आया कोई बयान

KNEWS DESK – 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। आतंकियों पर कार्रवाई के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया और इसके साथ ही कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया गया था। लेकिन अब, इसी क्रम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है—’सनम तेरी कसम’ फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दोबारा एक्टिव नजर आ रहा है।

बैन के बावजूद दिखने लगीं पोस्ट्स

मावरा होकेन का इंस्टाग्राम प्रोफाइल अब भारतीय यूजर्स को दिखाई देने लगा है और उनके सभी पोस्ट्स भी एक्सेस किए जा सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को उनके अकाउंट पर “This account isn’t available in your region” जैसा मैसेज दिखाई देता था। अब अचानक बैन हटने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच हैरानी और चर्चा का माहौल है।

इस घटनाक्रम को लेकर अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में ये साफ नहीं है कि यह एक तकनीकी खामी है, या फिर पॉलिसी में किसी तरह का बदलाव हुआ है। जब एक ओर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कारण दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं हो पाई, तब दूसरी ओर मावरा का अकाउंट दोबारा एक्टिव होना कई सवाल खड़े करता है।

यूजर्स ने जताई प्रतिक्रिया

मावरा के फैंस भी इस बदलाव से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “फाइनली इंडिया में अनब्लॉक।” वहीं दूसरे ने कहा, “मावरा इंडिया वापस आ गई हैं। फेवरेट पर्सन वापस शुरू।” एक और यूजर ने सवाल किया, “बैन हट गया क्या?” किसी ने लिखा, “ये पोस्ट मेरे फीड में कैसे आ गई???”| इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि मावरा की वापसी भारतीय सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है।

‘सनम तेरी कसम’ का वीडियो किया शेयर

अकाउंट एक्टिव होने के साथ ही मावरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो भारतीय फैंस के लिए एक भावुक पल बन गया। यह फिल्म मावरा के बॉलीवुड डेब्यू की याद दिलाती है और शायद इसलिए उन्होंने इसे शेयर कर संकेत दिया है कि वह फिर से भारतीय दर्शकों से जुड़ना चाहती हैं।