नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह बुधवार को लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में घर-घर जाकर डोर-तू-डोर कैंपेन के तहत प्रचार करने पहुंचे थे, लेकिन उनका हेलीकाप्टर लखीमपुर खीरी में लैंड नहीं हो पाया जिसके चलते वह दौरे पर नहीं जा पाए। बताया जा रहा है कि, कोहरे के चलते हेलीकाप्टर नहीं लैंड हो सका।
बता दे कि, श्री सिंह ने ट्वीट किया कि वह लखीमपुर खीरी और पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रमुख मतदाताओं से बातचीत करेंगे। सिंह ने ट्वीट किया, “कल 2 फरवरी को मैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और पीलीभीत विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मतदाताओं से बातचीत करूंगा।” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी को लखीमपुर खीरी में मतदान होगा. जबकि 3 फरवरी को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।