महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 52वीं पुण्यतिथि और महंत अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि पर ‘साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह शनिवार से मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू हुआ,  सीएम योगी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचें उसके बाद मंदिर परिसर में 2.30 बजे से शुरू हुई, अखण्ड ज्योति तथा श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ की शोभायात्रा में शामिल हुए, शोभायात्रा गुरु श्रीनाथ जी के मंदिर से निकल कर कथा स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई, जहां अखंड ज्योति की स्थापना के बाद कथा व्यास स्वामी वासुदेवाचार्य व्यासपीठ पर प्रतिष्ठित हुए, बता दें 24 सितंबर को हवन व भंडारे के साथ कथा को विराम दिया जाएगा

बता दें एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना पर चर्चा के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत सुरेश दास, अवधेश दास, महंत शिवनाथ, स्वामी विद्या चैतन्य, गोपाल जी, स्वामी श्रीधराचार्य, राघवाचार्य, महंत राजू दास, शेरनाथ और धर्मदास और शिवाकांत महाराज भी मंच पर रहें, सीएम की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी और वक्ता डीडीयू के प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा भी रहे ।

 

About Post Author