लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र सहित जनपद कानपुर नगर एवं देहात की रेलवे सम्बन्धी कई समस्याऐं अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड से भेंट कर अवगत कराई
क्षत्रिग्रष्त मार्गों का निर्माण
जिसमे अहम मुद्दा रेलवे डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण में जनपद कानपुर नगर एवं देहात की लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों से निर्मित लगभग 15 करोड़ की सड़कों में कॉरिडोर के निर्माण में उपयुक्त भारी वाहनों के आवागमन से क्षत्रिग्रष्त होने का रहा सांसद भोले द्वारा पूर्व में दिनांक 15.09.2020 को भी उक्त मामले को शून्य काल के दौरान सदन के समक्ष रखा था सड़कों के निर्माण न होने के कारण भोले सिंह द्वारा अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड से पुनः भेंट कर सड़क मार्गो का त्वरित निर्माण किये जाने की मांग की है जिस पर अध्यक्ष द्वारा सामुहिक दौरा कर समस्या का निराकरण कराये जाने की अनुशंषा की है
अंडर पासों में जल भराव
इसके अलावा डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर के कार्यों में जनपद कानपुर देहात में निर्मित कराये गए अंडर पासों में पानी भर जाने एवं पानी की निकासी का कोई साधन न होने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने के चलते कई ग्रामों का आवागमन ठप्प होने पर विशेष रूप से जोर दिया विभागीय कर्मचारियों के द्वारा की गयी तकनीकी त्रुटि के कारण आम जन को समस्या से झूझना पड़ रहा है
मंधना-पनकी को जोड़ने हेतु
अनवरगंज-मंधना रेलवे क्रासिंग के कारण आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए सांसद भोले ने मंधना से पनकी लाइन जोड़ने पर भी जोर दिया मंधना-पनकी लाइन जुड़ने से भारी मालगाड़ियों का रुट परिवर्तित होने से काफी हद तक जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाई जा सकती है उक्त पर भी अध्यक्ष द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया
बिठूर लाइन चालू करने, ऊंचाहार का ठहराव एवं फतेहपुर मेमो का संचालन :- चर्चा के दौरान सांसद भोले द्वारा पूर्ण रूप से तैयार बिठूर लाइन को चालू कराने की भी बात कही जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को बिठूर आवागमन में सुगमता हो सके इसी के साथ ऊंचाहार का ठहराव कंचौसी स्टेशन पर पूर्व की भांति किये जाने एवं कानपुर फतेहपुर मेमो का पुनः संचालन कराये जाने का भी आग्रह किया जिससे रेल यात्रियों को सुगमता से गंतव्य तक जाने का साधन प्राप्त हो सके सभी बिंदुओं को अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड द्वारा निस्तारित किये जाने हेतु डी० आर० एम० इलाहाबाद को आदेशित कर स्वयं भी सामुहिक दौरा कर समस्याओं को निस्तारित करने की बात कही