उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 8 उमीदवारों की नयी लिस्ट, जानें किसको मिला टिकट

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टियां अपने उम्मेदवारों की सूचि जारी कर रही है, इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में भी अपने उम्मदवारो की एक और सूचि जारी की है जिसमें 8 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की गयी है। नई लिस्‍ट में कासगंज से लेकर लखनऊ, कानपुर, सीतापुर जैसी सीटों के लिए प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया गया है।

सपा ने बदायूं से रइस अहमद, सीतापुर से हर गोविंद भार्गव, लखनऊ के मलीहाबाद से सुशीला सरोज, लखनऊ की ही मोहनलालगंज विधानसभा सीट से अमरीश पुष्‍कर को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा सपा ने कानपुर देहात के सिकंदरा से प्रभाकर पांडे और कानपुर नगर के कानपुर कैंट से मोहम्‍मद हसन को अपना प्रत्‍याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने बांदा से मंजुला सिंह को टिकट दिया है।

सपा से पहले बीजेपी ने जारी की उमीदवारों की सूची-
सपा से पहले शुक्रवार को भी भाजपा ने भी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की थी, जिसमे भाजपा ने 91 उम्मेदवारों के नामों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी प्रत्‍याशियों की नई सूची में कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्‍तान को टिकट दिया गया है।

About Post Author