के न्यूज़ /चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है। रुपये न देने पर कर्मचारी आधार कार्ड बनाने से मना कर देते हैं, जिससे आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोग वापस लौट जाते हैं।बीआरसी में आधार कार्ड बनने का काम चल रहा है। स्कूलों में बच्चों के प्रवेश से लेकर अन्य कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने की मजबूरी है। उसी मजबूरी का फायदा उठाकर आधार कार्ड बनाने में लगे कर्मचारी (शिक्षक)अपनी जेब भरने में लगे हैं। शासन ने आधार कार्ड नया निशुल्क व संशोधन का मामूली शुल्क तय किया है। उसके बाद भी आधार कार्ड बनाने के कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा छात्र छात्राओं से लेकर आम लोगों तक से धन उगाही की जा रही है। लोग सुबह से कामकाज छोड़ अपने बच्चोंको लेकर बीआरसी पर जुट जाते है। अपना नंबर आने का घंटों इंतजार करते हैं। शहाबगंज निवासी ज्ञान प्रशांत, विजय जितेंद्र आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार बीआरसी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड नहीं बन पा रहे। जो लोग 200 से 300 रुपये दे रहे हैं। उन्हीं के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। रुपये न देने वालों को शाम तक बैठाकर संचालक द्वारा सर्वर खराब होना है। बताकर वापस लौटा दिया जाता है। इस संबंध में जानकारी लेने हेतु जब बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को फ़ोन किया गया तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया।