रिपोर्ट- राहुल शर्मा
पीलीभीत – पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी रजिया बेगम पत्नी पुत्तन खा ने सोमवार को बताया कि उसके पिता मैजुल्ला खा ने मकान खरीदकर उसको दिलाया था।आरोप है कि गांव निवासी भू माफिया हनीफ पुत्र छोटे खा जबरदस्ती मकान पर कब्जा किए हुए हैं जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसके बाद भी उक्त व्यक्ति विवादित मकान में निर्माण कार्य करा रहा है।
पुलिस ने आचार संहिता लागू होने की बात कहकर मामला टरकाया
आपको बता दें कि मामले में वृद्ध महिला ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस से शिकायत की पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की| वृद्ध महिला ने सीओ से शिकायत की तो सीओ ने SHO पूरनपुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया| उसके बाद भी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने की बात कहकर मामला टरका दिया|
न्यायालय में विचाराधीन विवादित मकान
जिसके चलते भू -माफिया के हौसले बुलंद है और न्यायालय में विचाराधीन विवादित मकान पर भू – माफिया निर्माण कार्य कर रहा है और वृद्ध महिला अधिकारियों के चक्कर काट रही है।