रिपोर्ट- विनीत गुप्ता (लखीमपुर खीरी)
KNEWS DESK- लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील क्षेत्र के फरसहिया गांव में सड़क निर्माण कार्य के समाप्त होने के बाद मजदूर हाथ सेक रहे थे| वहीं पास रखे डीजल के ड्रम में भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलसे| सभी मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में भर्ती कराया गया| जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे तीन मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|
आपको बता दें, लखीमपुर खीरी के पलिया निघासन रोड पर तिलक पूर्व से फरसैया मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया जा रहा है| जहां दिन का काम खत्म करने के बाद शाम को मजदूर ठंड में हाथ सेक रहे थे| बताया जाता है कि जिस स्थान पर मजदूर हाथ सेक रहे थे, वहीं पास में ही डीजल से भरा हुआ ड्रम रखा था| आग से गर्म हुआ डीजल का ड्रम तो अचानक डीजल के ड्रम में विस्फोट हो गया|
जहां पास में बैठे पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए| मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया| बताया जाता है कि पांच झुलसे मजदूरों में से गंभीर रूप से झुलसे मजदूर प्रेम पुत्र विश्राम निवासी गांव तकिया, दुर्गेश पुत्र राम सहाय, व सुभाष पुत्र राम सहाय की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया|
जबकि अंकित और नीरज का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में किया जा रहा है| हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीम पलिया कार्तिकेय सिंह व पलिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने मामले की पूरी जानकारी की लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर अभी तक पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किसी भी आला अधिकारी ने घटना के मामले में कोई भी जिक्र नहीं किया और न ही किसी भी पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने मजदूरों का हाल-चाल जाना|