KNEWS DESK- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू हुई| यूपी में यात्रा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक राहुल के स्वागत में शामिल हुए और पोस्टरों के साथ अपने नेता का जोरदार स्वागत किया|
वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की और बाबा के दर्शन किये| आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से गुजरेगी|
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, 22 और 23 फरवरी को यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी| भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। मालूम हो कि मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई ये यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। ये यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरेगी|