रिपोर्ट – अमन सिंह
उत्तर प्रदेश – आजमगढ़ से दिल्ली से जा रही यात्रियों से भरी वातानुकूलित बस सड़क से बेपटरी होकर गड्ढे में पलट गई |बस में लगभग 60 लोग सवार थे| हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई| इस हादसे में लगभग 26 लोगों के घायल व एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है| हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| आसपास के लोगों की सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
आपको बता दें कि आजमगढ़ से दिल्ली जाने के लिए बस रवाना हुई। जोकि जिले के एनएचआई 232 बाईपास से होकर जा रही थी, तभी अचानक कोतवाली अकबरपुर थाना क्षेत्र के सम्मोखपुर गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से गड्ढे में पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, हालांकि यात्रियों को बस के अंदर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसे में लगभग 26 लोगों के घायल व एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है| सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर सभी का इलाज जारी है|
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
बता दें की गढ्ढे में गिरी बस को निकालने के लिए दो हाइड्रा क्रेन और एक जीसीबी लगाई गई थी लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने 2 घण्टे की मेहनत करके स्थिति सामान्य करने में सफल रहे। घटना स्थल पर डीएम अविनाश सिंह , एसपी डॉ कौस्तुभ ,भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, रितेश पाण्डेय अन्य लोग ऑपरेशन रेस्क्यू के दौरान उपस्थित रहें।