विधवा भाभी को शारीरिक संबंध के लिए करता था मजबूर, परेशान भाभी ने कराई देवर की हत्या

महबूबाबाद :पति की मौत के बाद देवर अपनी भाभी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था,वहीं देवर का कहना था कि वह उसका ख्याल रखता है,इसलिए उनकी शारीरिक जरूरतें पूरी की जाएं, देवर की हरकतो से परेशान होकर भाभी ने दो लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी,पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है,

पूरा मामला

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले का है, जहां चौंकाने वाली खबर सामने आई है, यहां एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में घुमाया गया,

वहीं, महिला ने भी देवर की हत्या करवाने की बात कबूल करते हुए कहा है कि पति की मौत के बाद देवर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की जिद करता था. परेशान होकर उसने यह कदम उठाया,मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है,

महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी अनुसार, महबूबाबाद के दोरनाकल पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर क्षेत्र में घुमाया,वहीं ससुराल वालों का कहना था कि महिला ने अपने देवर राजू की हत्या की है, महिला ने भी देवर की हत्या कराने की बात स्वीकार की है,पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को लोगों से बचाकर थाने आई,

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी है, उसका देवर राजू उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता था, क्योकि वह उसका ख्याल रखता है, इसलिए वो अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए दबाव बनाता था, जिससे तंग आकर महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या कर दी,

जब मिली लाश तब खुला राज

परिजनों ने बताया कि कई दिनों से लापता राजू की दोरनाकल पुलिस थाने की सीमा ने लाश मिली थी, पुलिस ने शव की पहचान पास के गांव के रहने वाले राजू में की थी, वहीं पुलिस ने छानबीन कर रही थी,तभी सूचना मिली कि एक महिला को चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था,

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है,