जयपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सैकड़ो युवाओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

रिपोर्ट – अनिल शर्मा 

जयपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज जयपुर आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने पुष्प वर्षा कर जयपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया |


खबर जयपुर से है जहां भारत के गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे के दौरान जयपुर आने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने अमित शाह का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया | इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एवं युवा मोर्चा मीडिया संयोजक रजत डागा सहित सैकड़ो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज कर दिया है। यह दौरा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है और पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है |