रिपोर्ट – ऋषि सेंगर
उत्तर प्रदेश – पुलिस अब तक माफिया अनुपम दुबे की 1 अरब 58 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है जो माफियाओं की मदद कर रहे हैं | माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे की मदद करने पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय और निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है| दोनों अभियंताओं ने माफिया अनुपम दुबे के फर्जी खातों में साढे चार करोड़ का भुगतान किया था|
मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर शुरू की कार्रवाई
बता दें कि फर्रुखाबाद कानपुर मंडल के एकमात्र माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे के खातों को जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सील किया गया था| इसके बावजूद भी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोध कुमार और निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता रामकुमार पिथोरिया ने माफिया के फर्जी खातों में 4.30 करोड़ का भुगतान कर दिया | इसके बाद मामला अधिकारियों की टेबल पर चला आखिरकार मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर दी है|
मामले में दोनों अभियंता निलंबित
दोनों अधिशासी अभियंताओं के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी हो गया है| हालांकि पुलिस ने अभी तक इन पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है| माफिया की मदद करने वाले अधिशासी अभियंताओं अवर अभियंता सहित छह लोग इस मामले की जड़ में आए थे| उत्तर प्रदेश में अब माफिया का राज खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐसे अधिकारियों को भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो अधिकारी माफिया की मदद कर रहे हैं| ऐसे में माफिया अनुपम दुबे की मदद करने के मामले में दोनों अभियंता निलंबित किए गए हैं साथ ही उनके पास उनके खिलाफ जांच के आदेश भी हुए हैं | जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी थी| इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है|