बहराइच में हुआ दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पति-पत्नी की हुई मौत

रिपोर्ट – फ़राज़ अन्सारी

उत्तर प्रदेश – बहराइच कोतवाली कैसरगंज इलाके के बढोली गांव के पास उस वक्त हडकंप मच गया, जब तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई | हादसे के वक्त बाइक पर पति-पत्नी सवार थे, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई | पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खड़े ट्रक से टकराई बाइक

आपको बता दें कि लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में खड़े ट्रक से बाइक रात में टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई| पुलिस द्वारा मृतक पति 21 वर्षीय रोशन लाल व मृतक का पत्नी 20 वर्षीय पुष्पा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

लखनऊ से वह बाइक से सवार होकर बलरामपुर जा रहे थे दंपत्ति

आपको बताते चलें मृतक पति पत्नी बहराइच के पड़ोसी जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात इलाके क्षेत्र स्थित खागईजोत के रहने वाले हैं| पति-पत्नी लखनऊ में रहते थे, लखनऊ से वह बाइक से सवार होकर बलरामपुर अपने घर के लिए जा रहे थे कि तभी अचानक बहराइच के कोतवाली कैसरगंज इलाके के बढोली गांव के पास वह हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।

About Post Author