नैनीझील में पर्यटक कर सकेंगे गोल्डन महाशीर का दीदार

रिपोर्ट – कान्ता पाल 

उत्तराखंड – सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटक नैनीझील में अब गोल्डन महाशीर के दीदार कर सकेंगे, जीबी पंत विश्विद्यालय द्वारा आज झील में जलीय जीवन बेहतर करने व जलीय संतुलन बनाए रखने के लिए 5 हजार महाशीर और 2 हजार सिल्वर कार्प छोड़ी गई हैं। ये मछलियां अब झील की पारिस्थितिकी तन्त्र को बेहतर करने में भूमिका निभाएंगे।


आपको बता दें की 2007 से पहले नैनीझील प्रदूषण बढ़ने से झील में पानी की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एरिएशन प्लांट लगाया गया था। अब पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा पानी की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही झील में जलीय जीवन बेहतर करने के लिए झील से ब्लैक हैड समेत खतरे वाली मछलियों को भी निकाला जा रहा है।

About Post Author