रिपोर्ट – सारिका गुप्ता
कानपुर – कल यानि दिनांक 8 मार्च शिवरात्रि का महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा| इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है, ऐसे में कानपुर में भी शिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं|
सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय
बता दें कि शिवरात्रि को लेकर शिवालयों सहित शहर प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है| जिसके देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की है, ऐसे तो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के रूप में मनाया जाता है। वहीं इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च 2024 को रखा जाएगा।
भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए किए गए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
शिवरात्रि पर आनन्देश्वर परमट मंदिर में लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को उमड़ते हैं। भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए बैरियर और सीसीटीवी की संख्या में इजाफा किया जाएगा। 50 अतिरिक्त सेवक भी लगाए जाएंगे। सिद्धानाथ घाट में गुब्बारों और फूलों का शृंगार किया जाएगा। पीरोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में भी विशेष शृंगार के बीच दर्शन भक्तों को हो सकेंगे|
खास आयोजन आयोजित करने की अपील
वहीं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, पुजारियों एवं समाज के भामाशाहों से जिले में संचालित गैर राजकीय समस्त छोटे-बड़े मंदिरों में श्रृंगार पूजा अर्चना, साज-सज्जा एवं रोशनी की व्यवस्था करने करने के साथ-साथ खास आयोजन एवं गतिविधियां आयोजित करने की अपील की है|