बिजली की हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी कई एकड़ खेतों में खड़ी गेहूं की फसल राख

झाँसी, पूछ थाना अंतर्गत ग्राम मंबूसा मौजा में बिजली की हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई खेतों से धुए को उठते देख किसान खेतों की तरफ दौड़े दमकल विभाग को सूचना देने के बाद जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आई तब तक कई एकड़ खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो चुकी थी हाहाकार मच गया
किसानों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के तार के नीचे हैं हवा चलने पर तारों के आपस में टकराने से जो चिंगारी छूटती है उसी से खड़ी फसलों में आग लग जाती है और कुदरत की मार से त्रस्त किसान अपनी पकी हुई फसल से भी हाथ धो बैठता है दोपहर के समय लगी आग से कई एकड़ जमीन में खड़ी फसल जलकर राख हो जाने से किसानों के घर में मातम सा छा गया कई खेतों में भूसा बनाने के लिए पराली भी खड़ी थी वह भी जलकर नष्ट हो गई प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित लेखपाल कानूनगो को किसानों द्वारा घटना की सूचना दे दी गई है फिलहाल दमकल टीम ने बड़ी मसक्कत से काबू पाया

About Post Author