बालू घाट संचालक और पोकलेन मशीन का मालिक दे रहा ट्रक से कुचलने की धमकी, पीड़ित ग्रामीण ने एसपी से हुई शिकायत

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पांडेय 

उत्तर प्रदेश – यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना से अवैध बालू खनन करने वालों के हौसले बुलंद है, बालू घाट संचालक और पोकलेन मशीन मालिक पर ट्रक से कुचलवाकर मारने की धमकी देने का आरोप एक ग्रामीण ने लगाया है, पीड़ित ग्रामीण ने इसकी लिखित शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की है,एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया यमुना बालू घाट का है, जहां के अली अहमद पुत्र रैफीक अहमद ने कटैया बालू घाट संचालक व उसमें लगी पोकलेन मशीन से अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल संदर्भ संख्या 40017424005304 के माध्यम से की थी, जिसके बाद शकील अहमद पुत्र जुनैद अहमद निजांगी कटैया थाना सराय अकिल व पट्टे धारक अरशद सिद्दीकी निवासी चायल खास थाना पिपरी पर पीड़ित अली अहमद को ट्रक से कुचलवा कर जान से मारने की धमकी दी है|

आरोप है कि शिकायतकर्ता को लगातार अरशद सिद्दीकी के घाट पर लगी पोकलेन मशीन के मालिक शकील अहमद धमकी दे रहे हैं, जिससे वह काफी डरा व सहमा है। पीड़ित ने एसपी को शिकायत कर बताया कि शकील अहमद बालू माफिया काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है, जिसके ऊपर अवैध खनन के कई मुकदमें सराय अकिल थाने में पंजीकृत है| कटैया घाट पट्टे धारक अरशद सिद्दीकी के ऊपर भी अभी पूर्व में 5 लाख रुपैया अवैध खनन का जुर्माना लगा हुआ है, उपरोक्त घाट संचालक व मशीन मालिक दोनों मिल कर ग्रामीणों में डर का माहौल बना रखा है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

About Post Author