गरीब पीड़ित ने वीडियो वायरल कर खोली प्रधान की पोल,बोला लग्जरी कार फिर भी ले रहा अंत्योदय कार्ड का लाभ

रिर्पोट- रीतेश चौहान

 बदायूं, बदायूं में लग्जरी गाड़ी आलीशान मकान एवं टूबैल के साथ अंतोदय राशन कार्ड का ग्राम प्रधान ले रहा है लाभ जनता के साथ जमकर कर रहा है खिलबाड़, गरीब पीड़ित व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत, बोला लग्ज़री कार से चलता है ग्राम प्रधान, विकास के नाम पर भी ग्रामीणों को लगातार ठगा जा रहा है,गरीब पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो वायरल कर न्याय की भी गुहार लगाई है, और ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग की हैबदायूं के उसावां ब्लाक क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा के वर्तमान ग्राम प्रधान ने अपना ही बनवा लिया है अंतोदय राशन कार्ड। देश व प्रदेश की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अंतोदय एवं बीपीएल कार्ड बनाकर उन्हें राशन फ्री मुहैया करा रही है,वहीं सरकार पिछले दिनों फोर व्हीलर कार, मकान एवं ट्यूबेल एवं शस्त्र लाइसेंस धारकों की राशन कार्ड कटवा कर गरीब लोगों की बनवाए थे,वही कुछ रसूखदार लोग अभी भी गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने बाले लाभ को हड़प रहे हैं,उसावां ब्लॉक के बबई भटपुरा वर्तमान ग्राम  ग्राम प्रधान पर लग्जरी गाड़ी, आलीशान मकान एवं टूवेल है, वही पिताजी के नाम अंतोदय का राशन कार्ड भी बनबा रखा है। जिसका प्रति महा राशन ले रहे हैं। वही बबई भटपुरा निवासी मोनू पुत्र सुक्की ने दातागंज उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए,और वीडियो वायरल करते हुए बताया है कि प्रधान अंतोदय राशन कार्ड बनवाकर लाभ ले रहा है पत्र में ही मोनू ने बताया कि प्रधान का राशन कार्ड निरस्त कर मेरा राशन कार्ड बनवाने का कष्ट करें,पत्र में ही बताया कि मेरे जमीन भी नही है,पीड़ित बोला मेरी स्थिति बेहद खराब है, मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें

About Post Author