छुट्टा जानवरों की आरामगाह बना सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय,मुख्य गेट के बाहर छुट्टा जानवरों का आतंक, वीडियो वायरल

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी बाराबंकी

बाराबंकी ,बाराबंकी जनपद में सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय के बाहर दिन हो या रात छुट्टा जानवरों का जमावड़ा रहता है। यहां इलाज कराने आए लोगों को पहले अस्पताल मुख्य गेट के आसपास काफी संख्या में घूम रहे छुट्टा जानवरों से निपटना पड़ता है, फिर जाकर डाक्टरों से मुलाक़ात होती है। ऐसे में जो लोग यहां आते हैं वह यहां आने से पहले सौ बार सोंचते है की इलाज की जगह कोई हादसा न हो जाए। क्योंकि गेट के बाहर भारी संख्या में जमावड़ा लगाए छुट्टा जानवर कभी भी आक्रामक होकर दौड़ने लगते हैं। जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। संबंधित अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वीओ- बता दें कि सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय के मेन गेट पर छुट्टा जानवरों का जमावड़ा दिन हो या रात लगा रहता है। आज रात में यहां से निकल रहे एक व्यक्ति ने अस्पताल के मेन गेट के पास सैकड़ों की संख्या में छुट्टा जानवरों का जमावड़ा देखा। अस्पताल गेट के पास भारी संख्या में छुट्टा जानवरों का जमावड़ा देखकर इस व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। व्यक्ति ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य गेट के बाहर छुट्टा जानवरों का आतंक है। विकासखंड के जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों की वजह से सैकड़ों की संख्या में अस्पताल के बाहर छुट्टा जानवर जमा होते हैं। सैकड़ों की संख्या में छुट्टा जानवर यहां इकट्ठा होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी होती है।

About Post Author