उत्तराखंड- वर्षा मौसम के दौरान तमाम तरह की बीमारियां होने लगतीं हैं, खासकर की मच्छर जनित रोग तो संक्रमण की तरह फैलता है। इसलिए शहर में साफ- सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जाती है लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। लोग आए दिन शिकायत करते हैं कि नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां उनके यहां नियमित नहीं आती। जिससे गंदगी रहती है और बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसको लेकर कांग्रेस महानगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी नगर निगम की लापरवाही को लेकर सवाल उठाया और कहा कि नगर निगम द्वारा समय पर कूड़े का उठान न करने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। साथ ही नगर निगम की फॉगिंग व्यवस्था भी केवल हवा हवाई है। इसे लेकर भी नगर निगम पूरी तरह से विफल रहा है।
कूड़ा उठान और फॉगिंग की नगर निगम के दावे हवा-हवाई
बीते दिन कांग्रेस महानगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने नगर निगम के कार्यों को लेकर अपने दिए गए बयान में कहा कि शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि सोये हुए हैं। इससे बीमारी का खतरा और बढ़ रहा है। शहर में फॉगिंग को लेकर भी दिलाई चल रही है। उचित फॉगिंग को न होने से डेंगू और मलेरिया के रोगों में भी इजाफा हो रहा है।