प्राण प्रतिष्ठा में समिल्लित होने के लिए प्रभु श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट के देवी देवताओं को भी किया गया आमंत्रित

रिपोर्ट – शाह आलम 

उत्तर प्रदेश – अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्रीरामलला के भव्य व दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट के देवी देवताओं को साधु संतो ने निमंत्रण पत्र देकर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

मठ मंदिरों और घर-घर जाकर पवित्र अक्षत देकर किया प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित

आपको बता दें कि 500 सालों के बाद भगवान श्रीराम अपने टेंट से अपने मंदिर में विराजमान होंगे | 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया जा रहा है| जिसमें देश के कोने – कोने से लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे | जिसके लिए भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट के देवी देवताओं और यहां के वासियों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से भेजे गये पूजित अक्षत को चित्रकूट जिले में स्थानीय स्तर पर हिंदूवादी संगठनों,साधू संतो और स्थानीय लोगों द्वारा चित्रकूट के मठ मंदिरों और घर – घर जाकर पवित्र अक्षत देकर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है| इसके साथ ही लोगों से अपने अपने घरों में आगामी 22 जनवरी दीप प्रज्ज्वलित करके धार्मिक अनुष्ठानों को आयोजित करने और राम ज्योति जलाने का भी आवाहन किया जा रहा है |

सनातन धर्म और हमारी संस्कृति के लिए ऐतिहासिक क्षण

कामतानाथ मंदिर के प्रमुख महंत मदन गोपाल दास महाराज ने बताया कि अयोध्या धाम से आए पवित्र अक्षतों के द्वारा सबसे पहले चित्रकूट धाम के महाराजाधिराज श्री मत्यगजेंद्र नाथ जी महाराज और श्री कामदगिरि भगवान को आमंत्रण देने के बाद सेवा बस्ती में घर घर जाकर आगामी 22 जनवरी के दिन हर घर में 11 दीप प्रज्ज्वलित करके श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में भागीदार बनने की अपील की जा रही है| उन्होंने कहा कि श्री राम ललाप्राण प्रतिष्ठा समारोह में लाखों लोग शामिल हो रहें हैं। यह सनातन धर्म और हमारी संस्कृति के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा |

About Post Author