गाजियाबाद:मुरादनगर के अग्रसेन विहार कॉलोनी में बुधवार की शाम उद्यमी दीपक गोयल (40) और उनकी पत्नी शिल्पी ( 36) की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। होली खेलने के बाद दोनों घर के प्रथम तल पर बने बाथरूम में गैस गीजर चलाकर नहा रहे थे,
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर के अग्रसेन विहाल कॉलोनी का है,जहां होली खेलने के बाद दोनों दंपति नहाने के लिए अपने बाथरुम में गए थे,लेकिन कई घंटे बीत जानें के बाद नहीं निकले तो बच्चों को चिंता हुई,बच्चों ने बताया कि परिजनों को आवाज देने के बाद भी जब बाथरुम का दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने अपने पड़ोसियों को आवाज लगाई,और अपने चाचा को फोन करके बुलाया,
वहीं पड़ोसियों और चाचा ने पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला तो पास में लगें कांच तोड़ कर अंदर पहुंचे तो देखा कि भाई-भाभी दोनों अचेत हालात में पड़े हुए थे,दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं
DCP ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यही लग रहा है कि गैस गीजर से बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे जहरीली गैस बनी और दंपति की दम घुटने से मौत हो गई, क्योंकि बाथरुम में कोई वेंटीलेशन न होने की वजह से,रोशनदान अवश्य था, लेकिन यह बंद था, पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हुआ है, विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा,
वहीं परिजनों के साथ घटित घटना को लेकर बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.