बिहार में गोमांस ले जाने के शक में हुई मुसलमान युवक की मॉब लिंचिंग, इलाज़ के दौरान मौत

सीवान, बिहार के सीवान जिले में गोमांस ले जाने के शक में भीड़ ने एक मुसलमान युवक को बेरहमी से पीट पीट कर मार डाला|  शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था| जहां पर मंगलवार की रात इस मुस्लिम व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई|  सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि “हसनपुर गांव के रहने वाले 56 वर्षीय नसीम कुरैशी और उनका भतीजा फिरोज अहमद कुरैशी कुछ परिचितों से मिलने जा रहे थे, तभी पटना से लगभग 110 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जोगिया गांव में भीड़ ने कथित तौर पर उन्हें रोक लिया”

पुलिस ने बताया कि “नसीम कुरैशी और उनके भतीजे फिरोज को ग्रामीणों ने एक मस्जिद के पास पकड़ा था| फिरोज कुरैशी भागने में सफल रहा, लेकिन भीड़ ने नजीम कुरैशी को लकड़ी के डंडों से पीटा| पुलिस का कहना है कि “भीड़ ने खुद कुरैशी को रसूलपुर गांव में पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई|”

पुलिस का कहना है कि “फिलहाल जांच जारी है कि क्या नसीम और फिरोज अहमद कुरैशी गोमांस ले जा रहे थे या नहीं। उधर, स्थानीय सरपंच सुशील सिंह, रवि साह और उज्ज्वल शर्मा को मॉब लिंचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दो और लोगों की तलाश कर रही है, जिसाका नाम नसीम के भतीजे फिरोज अहमद कुरैशी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है।”

About Post Author