दुल्हन को लेने डोली में बैठकर पहुंचा दूल्हा,पुराने रीति-रिवाज के साथ कराई विदाई

रिपोर्ट: मो0 रज़ी सिद्दीकी

बाराबंकी:एक वक्त था जब डोली यानी पानस शादियों की शान हुआ करती थी। दूल्हा पीनस पर सवार होकर ससुराल जाता था, और उसी पर ही अपनी दुल्हन को लाता था, फिल्मों में भी डोली पर न जाने कितने सीन दिखाये गए, मगर आज वक्त ने करवट ली है। शहरों के साथ गांवों में भी वीआईपी कल्चर प्रभावी हो गया है, डोली से दूल्हा के ससुराल जाने और डोली से दुल्हन लाने की प्राचीन परंपरा जैसे विलुप्त सी हो गई, लेकिन इसी बीच बाराबंकी में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस शादी में दूल्हा पीनस पर बैठकर ही अपनी दुल्हन को लेने गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के खोखरपुर गांव का है,जहां कई सालों के बाद पीनस से शादी करने के लिये दूल्हा जाता दिखा, दरअसल इस शादी में दूल्हे ने कंधे पर पीनस ले जाने की परंपरा को फिर से जीवंत करने का फैसला लिया था, इसा वजह से पीनस पर बैठकर दूल्हा 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने पहुंचा, वहीं जिस रास्ते से दूल्हा पीनस पर बैठकर निकला, वहां मौजूद लोग दूल्हे को रुक कर देखने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जानकारी के मुताबिक शादी के बाद इसी पीनस पर बैठकर दुल्हन अपने ससुराल भी पहुंची,

दूल्हें ने बताया कि उसने पालकी इसलिए चुनी क्योंकि पुराने समय में दुल्हन इस पर सवार होकर अपने ससुराल आती थी, मगर जमाने के बदलते वक्त के साथ सभी इसको भूल गए है,

About Post Author