KNEWS DESK- यूपी के मुजफ्फरनगर का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक स्कूल में टीचर ने एक छात्र को तालिबानी सजा दी और पूरी क्लास से बच्चे को पिटवाया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये है पूरा मामला
एक स्कूल में 7 साल के बच्चे को 5 का पहाड़ा न सुनाने पर अजीब सजा दी गई। शिक्षिका ने छात्र को उसके सहपाठियों से पिटवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं नेहा पब्लिक स्कूल ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 7 वर्षीय स्कूली छात्र को उसके सहपाठी बारी-बारी से तमाचा मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में क्लास ले रही शिक्षिका कथित तौर से मुस्लिम बच्चों के बारे में कुछ टिप्पणी भी कर रही है। साथ ही स्कूल में बैठे एक व्यक्ति से वार्तालाप के दौरान यह भी बता रही हैं कि उन्होंने बच्चे को फाईव का टेबल फाईवजा तक याद करा दिया था, लेकिन वह भूल गया।
बच्चों को जोर से मारने के लिए कह रही शिक्षिका
इसी दौरान वह तमाचा मारने वाले बच्चों को जोर से मारने के लिए निर्देशित भी करती है। उसके बाद बालक को उसका सहपाठी कमर पर मारता है। वीडियो में 38 और 40 सेकेंड के दो वीडियो में बालक को छात्र के साथ छात्राएं भी मारती हैं। पीड़ा से बालक रोने लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल उक्त वीडियो को एक व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट किया। इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई।
गांव ख़ूबबापुर के स्कूल का है वीडियो
मुजफ्फरनगर
♦मासूम छात्र को अन्य छात्रों से लगवाए तमाचे
♦एक के बाद छात्रों ने लगाए छात्र को तमाचे
♦छात्र के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
♦मंसूरपुर के खोब्बापुर नेहा पब्लिक स्कूल का मामला #Muzaffarnagar @Uppolice@muzafarnagarpol pic.twitter.com/y4sJeGIMw4
— Knews (@Knewsindia) August 26, 2023
सीओ खतौली डा रमाशंकर ने बताया कि वायरल वीडियो थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव ख़ूबबापुर मै नेहा पब्लिक स्कूल की है। उन्होंने बताया कि मामले में शुरुआती जांच की गई। जांच में सामने आया कि 5 का पहाड़ा न सुना पाने पर 7 वर्षीय कक्षा यूकेजी के छात्र अल्तमश को विद्यालय शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने सजा दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई की तैयारी में पिता
नेहा पब्लिक स्कूल के छात्र के पिता ने बताया कि वे लोग बच्चे के साथ मार पिटाई करवाने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं, थोडी देर पहले उनकी एसएचओ से बात हुई है। वह कुछ देर में जानकारी लेने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं।