औरैया : विकास को तरस रहा गांव, ग्रामीणों ने उठाई आवाज

रिपोर्ट-उमेश अवस्थी

औरैया। औरैया जिले का एक गांव आज भी विकास की आस में है। जहाँ एक तरफ शासन से लेकर प्रशासन गांव की दशा और दिशा सुधारने के लिए लाखो करोड़ो खर्च करते दिख रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती दिख रही है। गांव के प्रधान कॉलोनी के नाम पर रूपये मांगते है। तो वहीं गांव में सड़को से लेकर पानी की समस्या अहम है। और इसको सुधरने के लिए बजट भी आता है। लेकिन सेंगनपुर गांव के लोगो ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए है। विकास न कराने को लेकर.. अधिकारी भी इन छोटे-छोटे मामलों को बता कर पल्ला झाड़ रहे है। और जांच की बात कह कर मामले को शांत कर रहे है।

दरअसल आपको बता दें कि अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव सेंगनपुर का मामला  है। इस गांव के लोगो ने अपने गांव में विकास न होने और कई समस्याओं को दूर करने के लिए एक साथ आवाज उठाई है। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में कई समस्याएं हैं। ऐसा नहीं है की इस सरकार में गांव की समस्याओ को दूर करने के लिए शासन द्वारा बजट नहीं दिया जा रहा हो। बजट दिया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी गांव की दशा सुधर नहीं रही बरसात के मौसम मेँ गली सड़को मेँ पानी भर जाता है तो वही गांव मेँ पिने के पानी की समस्या है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कई बार की लेकिन प्रधान जिला प्रशासन पर बात रखने की बात कहते है गांव मेँ सडके खराब होने की वजह से गांव के लोगो को मुशीबत का सामना करना पड़ता है साथ ही गांव मेँ बाहरी लोगो के साथ वाहनों से हादसे भी हो जाते है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान कालोनीयों के नाम पर लोगो से रूपये मंगता है नहीं मिलने पर गरीब और जरूरत मंद लोगो की कालोनी को कटवा देता है प्रशासन से शिकायत कई बार की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जांच का हवाला देकर मामले को शांत कर दिया जाता है। इस पुरे ममले को लेकर ज़ब कई जिम्मेदार अधिकारियो से बात की और शिकायत की तो जांच की बात कह कर ममले को एक बार फिर टाल दिया और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया इधर ग्रामीणों ने यह भी कहा की अगर कोई भी सुनवाई नहीं होती है तो इस की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।

About Post Author