Knews Desk, तमिलनाडु में एआईए डीएमके के नेता डी जयकुमार ने भाजपा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डी जयकुमार ने एआईए डीएमके का भाजपा से कोई गठबंधन ना होने की बात की। आगे कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर चुनाव के वक्त फैसला लेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्य़क्ष अन्नामलाई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अन्नामलाई नहीं चाहते कि भाजपा का एआईएडीएमके के साथ गठबंधन हो.
डी जयकुमार अन्नामलाई पर भड़के
डी जयकुमार नेअन्नामलाई पर द्रविड़ राजनीति के दिग्गज नेता सीएन अन्नादुरई की आलोचना करने का आरोप लगाया और आगे कहा कि उन्होंने एआईडीएके के नेताओं के खिलाफ भी कई बयान दिए हैं । साथ ही दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता की भी आलोचना की है । एआईए डीएमके के नेताओं ने इस पर अपना एतराज जताया था । इसके बाद जयकुमार ने गठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि अन्नामलाई नहीं चाहते कि भाजपा का एआईएडीएके के साथ गठबंधन हो , भाजपा कार्यकर्ता गठबंधन के पक्ष में है । हम अपने नेताओं की आलोचना नहीं सहेंगे । आपको पता दें कि डी जयकुमार ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधनको लेकर चुनाव के समय ही ये फैसला लिया जाएगा ।
अन्नादुरई पर लगाया था आरोप
अन्नामलाई ने पिछले दिनों राज्य के धार्मिक मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया था. बता दें कि जिस कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उसी मंच पर मंत्री पी के शेखर बाबू भी थे .विरोध प्रदर्शन के वक्त , अन्नामलाई ने कहा था कि 1950 के दशक में अन्नादुरई ने भी सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था तब इस बयान का स्वतंत्रता सेनानी पसुंपन मुथुरामालिंगा थेवर ने विरोध किया था.
आपको बता दें कि एआईएडीएमके नेताओं ने बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि अन्नामलाई ने जानबूझकर अन्नादुरई का अपमान किया है । अन्नादुरई की राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं ।