बच्चों के साथ यौन शोषण करने का आरोपी तमिलनाडु का  PHD का छात्र गिरफ्तार

केन्यूज डेस्क: जांच एजेंसियों का कहना है कि आरोपी के कई जगहों पर तलाशी लेने पर कई आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिलें है,वहीं उस पर आरोप था कि वह कई सालों से बच्चों का शोषण कर रहा था.

उन्होनें कहा कि CBI को इंटरपोल से बाल यौन शोषण की तस्वीरें और वीडियो प्राप्त हुए थे.जिसको डिजीटल फोरेंसिक गैजेट का इस्तेमाल करने पर पता चला कि घटना तंजावुर जिले की है.

वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसी ने आरोपी के कई जगहों पर छापे मारी की,जिसमें कई आपत्तिजनक कुछ उपकरण प्राप्त हुए है,और वहीं आरोपी पर यह आरोप था कि वह करीब 4 सालों से एक बच्चें का यौन शोषण कर रहा था,

वहीं यह भी आरोप लगा था कि वह दो नाबालिगों यानी कि एक युवक-युवती को यौन कार्य करने के लिए मजबूर किया था,जिसके बाद आरोपी ने उनकी कुछ फोटों और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए उन्हें प्रताड़ित करने लगा.और नई-नई लड़कियों को लाने के लिए धमकाता रहा.