KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि मैथानी ने धनतेरस के मौके पर अलीगढ़ दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे 91 स्थित नुमाइश मैदान में लगने वाले पटाखा बाजार में पटाखों का बाजार सजाने वाले दुकानदारों से बातचीत की। साथ ही निरीक्षण कर भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके साथ ही पूरे जनपद में लगने वाले पटाखा बाजार में अग्निशमन से संबंधित मनको का अनुपालन करने के लिए चीफ फायर अधिकारी समेत सभी थानों को निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि धनतेरस के मौके पर भीड़ भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह पहुंचकर पैदल गश्त किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे जनपद में लगने वाले पटाखा बाजारों को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए ओर साथ ही अग्निशमन अधिकारियों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर रहने वाले स्टाफ को भी अलर्ट मोड में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाजारों ओर मार्केट में किसी तरह की लूटपाट जैसी घटनाएं न हो। वहीं पटाखा बाजारों में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को अग्निशमन से संबंधित मानकों का अनुपालन कराएं जाने को लेकर चीफ फायर अधिकारी सहित सभी थानों को निर्देश दे दिए गए हैं। कि पटाखा बाजारों में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदार अपनी अपनी पटाखा दुकान पर अग्निशमन से संबंधित मानकों का अनुपालन करें।
ये भी पढ़ें- रेनॉल्ट की नई रेनॉ डस्टर की डिजाइन डिटेल्स आई सामने, इसी महीने ग्लोबल मार्केट में होगी पेश