रेनॉल्ट की नई रेनॉ डस्टर की डिजाइन डिटेल्स आई सामने, इसी महीने ग्लोबल मार्केट में होगी पेश

KNEWS DESK – नई रेनॉ डस्टर के फाइनल डिज़ाइन की डिटेल्स ऑनलाइन पेटेंट तस्वीरों के जरिए मिलने लगी है| कंपनी नई डस्टर को ग्लोबल मार्केट में 29 नवंबर, 2023 को पेश करेगी| आपको कार की डिज़ाइन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Renault Duster SUV To Make A Comeback? All You Need To Know About Hyundai Creta Rival | Auto News | Zee News

डिज़ाइन डिटेल्स 

नई डस्टर की पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि नई डस्टर बिगस्टर पर बेस्ड है लेकिन इसमें नए स्टाइल एलिमेंट्स दिए गए हैं|बिगस्टर कॉन्सेप्ट 4.6 मीटर लंबी और 3-रो एसयूवी है, लेकिन डस्टर ज्यादा कॉम्पैक्ट दिखती है और इसकी लंबाई उतनी अधिक नहीं है| प्रोडक्शन मॉडल एसयूवी में एक हाई बोनट लाइन, खास वाई-आकार के हेडलैंप और एक पतली ग्रिल है जो दोनों हेडलैंप को एक यूनिट में इंटीग्रेट करती है| नीचे की ओर एक चपटा बुल-बार शेप बम्पर है, जिसके दोनों तरफ दो वर्टिकल एयर वेंट्स हैं|

नई डस्टर का प्रोफाइल बिगस्टर के समान है, इसमें स्क्वायर व्हील आर्च, रूफ रेल्स और स्पॉइलर दिए गए हैं| कंपनी ने इसे मूल डस्टर से जोड़ते हुए टेपरिंग रियर क्वार्टर ग्लास को डिजाइन दिया है| इसके अलावा डिज़ाइन के एक हिस्से में ‘बी’ और ‘सी’ पिलर्स को ब्लैक कलर में दिया गया है, जो मिरर्स के नीचे एक काली खड़ी शेडो-लाइन’ बनाता है| पेटेंट इमेज में स्टाइलिश टेन-स्पोक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल हैं, जो इसके टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है| साथ ही रियर डोर के नीचे क्लैडिंग में एक खास किंक भी मिल सकता है| इसके शार्प स्टाइल वाली वी-आकार की टेल-लाइट्स पीछे के डिजाइन को अलग और खास लुक देती हैं. इसके खास रियर हंचेस को अब हटा लिया गया है.

तीन इंजन विकल्प

थर्ड-जेन डस्टर के ग्लोबल मॉडल में तीन नए इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें एंट्री-लेवल 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, एक 140 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, और एक 170hp, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है| 170hp इंजन के साथ यह अब तक की सबसे पॉवरफुल डस्टर होगी| रेनॉ इंडिया ने नई डस्टर को डीजल इंजन जैसा माइलेज देने के लिए मजबूत हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम देने के विचार का भी खुलासा किया है, क्योंकि अब इसमें कोई डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा|

भारत में लॉन्चिंग

नई डस्टर 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकती है, जो सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी 5-सीटर मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट में आएगी| लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर से होगा|

About Post Author