जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, सील किया गया इलाका

KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार (11 नवंबर) को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलवामा के परिगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर अभी भी जारी है। आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

परिगाम इलाके में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। उस क्षेत्र में 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है फिलहाल वहां सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चालू है।

बीते दिनों जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं सुरक्षाबलों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस जोन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। आतंकी हलचल का इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस के जवानों ने तालाशी अभियान शुरू की थी।

इलाके में जवानों की हलचल देखकर आतंकवादियों ने गोली बारी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई में जो आतंकी मारा गया वह टीआरएएस संगठन से जुड़ा था।

ये भी पढ़ें-   पीएम मोदी ने सायरा बानो से मुलाकात की तस्वीरें कीं शेयर, कैप्शन में लिखी ये खास बात

About Post Author