दिल्ली: कुत्तों के हमले की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है,कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के रहने वाले एक शख्स जो कि हैदराबाद में नौकरी करता था,उसके बेटे को कुत्तों ने नोच-नोचकर लहुलुहान कर दिया था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी,वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है,
दिल्ली के फॉरेस्ट मैदान में झुग्गीं-झोपड़ी बनाकर रहकर अपना गुजर बसर कर रहे है,उन्हीं के परिवार के एक बच्चें को 10 मार्च को 7साल के मासूम को कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया था,इसके बाद 5साल के मासूम आदित्य को भी कुत्तों ने नोच-नोचकर लहुलुहान कर मौत के घाट उतार दिया,
MCD का एक्शन
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एमसीडी अवारा कुत्तों की घेराबंदी के लिए सड़को पर आ गई है,वहीं बसंत कुंज इलाके में 20 स्लम डॉग को पकड़ा ,और उन्हें एक लॉकप में रखा गया है,कि कही कोई कुत्ता पागल तो नहीं,
कुत्तों को लेकर कई मामले
कुछ दिनों पहले नोएड़ा में कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर एक बच्चें को काट लिया था,जिसके बाद बच्चें की मां ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी,और स्लम डॉग को लेकर यूपी सरकार सख्त नियम बना चुकी है,