केन्यूज़\राजस्थान- लक्ष्मणगढ़ उपखंड के कुम्हार समाज द्वारा भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता की जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे भरी संख्या में लोग शामिल हुए। यह जानकारी देते हुए समाज के गोवर्धन कुमावत ने बताया की शोभायात्रा सदाबहार मोहल्ला स्थित मारुति नंदन बालाजी मंदिर से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए नेहरू स्टेडियम के पास श्रीयादे मंदिर पहुंची। इसे पहले थानाधिकारी मनोज कुमार,नगरपालिका ईओ डॉ अशोक चौधरी,नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी,सरपंच प्रतिनिधी व माटी कला बोर्ड के सदस्य सुरेश बगड़ी,चौकी प्रभारी रामदेव सिंह,रघुनाथ बालिका स्कूल के प्राचार्य गायत्री पोरवाल व स्कूल की बालिकाओं ने माता की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर कस्बे में पवन गोयनका,लोक सेवा ज्ञानमंदिर ट्रस्ट, भगवा रक्षा वाहिनी, पार्षद विष्णु शर्मा, ईदगाह मस्जिद के पास इमान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी सहित दर्जनों जगहों पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। श्रीयादे मंदिर में समापन पर शिवभगवान सारडी़वाल ने भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता पर व्याख्यान देकर देवी की महिमा को रेखांकित किया।इस दौरान समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।