रिपोर्ट – रोहित पाण्डेय
उत्तर प्रदेश – शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में हाईवे पर हुए हादसे में 12 लोगों की मौत के जिम्मेदार ड्राइवर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इस घटना में टेंपो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी | पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस दर्दनाक हादसे को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश भी था।
जिससे ऑटो में बैठे 12 व्यक्तियों की मौके पर ही हो गयी थी मृत्यु
बता दें कि थाना अल्हागंज क्षेत्र में 25.01.2024 को समय करीब 10.30 बजे घना कोहरा होने के कारण ग्राम सुगसुगी थाना अल्हागंज, शाहजहाँपुर क्षेत्रान्तर्गत एक कन्टेनर नम्बर-बीआर-21 जीसी-0607 जो फर्रूखाबाद की तरफ से आ रहा था तथा एक ऑटो जो जलालाबाद की तरफ से पांचाल घाट फर्रूखाबाद जा रहा था, ग्राम सुगसुगी के पास उक्त कन्टेनर व ऑटो आपस में टकरा गये थे जिससे ऑटो में बैठे 12 व्यक्तियों (08 पुरूष, 03 महिला, एक बच्चा) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी|
उसके संबन्ध में संलिप्त ड्राईवर बरामद व उससे पूछताछ मुकदमा अपराध संख्या 024/2024 धारा 279/304ए/304 आईपीसी चालक नाम पता अज्ञात एक्सीडेंट की घटना के संबंध में दिनांक घटना 25/1/2024 एक्सीडेंट की घटना के बाद से ही चालक फरार था, जिसको आज दिनांक 28.01.2024 को समय करीब 10.00 बजे मऊ शाहजहाँपुर जाने वाली सड़क स्टेट हाईवे रोड से करीब 100 मीटर की दूरी से गिरफ्तार कर लिया गया है।