रिपोर्ट:राजकुमार अग्रवाल
डोईवाला:उत्तराखंड के डोईवाला के लच्छीवाला के नयागांव का है.जहां ग्रामीणों का कहना है कि वह जिस जमीन पर 80 सालों से रह रहें है.सरकार उसे सरकारी जमीन बताकर खाली करने का नोटिस थमा रही हैं.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह 45 परिवार के लोग निवास करते है.और उनके पूर्वज व 80 सालों से रह रहें है.और उन सभी के राशन कार्ड ,आधार कार्ड,वोटर कार्ड व कई सारे दस्तावेज इसी पते पर बनें है.
लोगों ने कहा कि 80 साल पूराने बिल हैं हमारे पास
वहीं लच्छीवाला के नयागांव की एक महिला ने कहा कि मेरे पास सरकार के द्वारा दिए गए 80 साल पुराना बिजली का बिल है.
‘आग लग गई नहीं तो सबूत मिलते’
वहीं स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव छप्पर होने की वजह से गांव में आग लग गई थी,वर्ना कई सबूत मिलते.
‘प्रस्ताव पास कर दिया गई थी जमीन’
एक स्थानीय ने कहा कि जब यूके कभी यूपी था तब हमको यह जमीन मिली थी.हम लोगों से वोट लेने के लिए नेता चक्कर लगाते हैं मगर जब हमको नोटिस थमाया जा रहा है तब हमारी सुनने वाला कोई नहीं हैं.
‘सरकार ने दिया था कभी सहारा अब कोई नहीं हैं सुनने वाला हमारा’
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव आता हैं,तो नेता यहां आकर कई वादे करते है और गांव के चक्कर काटते है.मगर इस मुसीबत में हमारी कोई सुनने वाला नही हैं.