रामगोपाल
लक्सर,-लक्सर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने आमीनो व लेखपालों के साथ की बैठक। बैठक के दौरान खनन और प्रमाणपत्र जारी करने पर हिदायत देते हुए कहा कि इस समय अधिकांश बच्चों को अपने दस्तावेज(प्रमाण पत्र) विद्यालयों में एडमिशन के लिए जरूरत पड़ रही है। लेकिन समय पर उन्हें उनके प्रमाण पत्र न मिलने की वजह से उन्हें स्कूलों में प्रवेश लेने में बहुत ही अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ अनेक युवाओं को अपनी नौकरी पाने के लिए उनमें प्रमाण पत्रों को सलग्न करना पड़ रहा है। लेकिन देरी से प्रमाण पत्र जारी होने की वजह से वह समय पर अपने नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने ग्रामीणों के दस्तावेज समय से पहले ही उन्हें बनाकर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी अपने कार्य में लापरवाही की तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सभी अमीन व हल्का लेखपाल मौजूद रहे। उन्होंने हल्का लेखपालों ग्रामीणों को साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया जाता है तो वह तत्काल राजस्व विभाग के नियमानुसार कार्रवाई करें तथा अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाएं। अगर किसी के मामले में हीलाहवाली पाई जाती है तो सभी सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।