KNEWS DESK- सूर्य सप्तमी (15 फरवरी) पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी पर प्रार्थना सभा के बाद प्रातः 10.30 से 10.45 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सभी राजकीय व निजी संस्था प्रधान उक्त आयोजन में विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ की भागीदारी होनी चाहिए। विद्यालय स्तर पर अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके तहत बुधवार को सीडीईओ पन्नालाल कडेला ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मटका चौक) में बालिकाओं के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार किया जाएगा। इसके तहत शिक्षण संस्थाओं में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार