राजस्थान : गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ स्कूटी वितरण कार्यक्रम, 294 छात्राओं के खिले चेहरे

जयपुर- वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार यानि आज गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय अलवर में आयोजित कालीबाई भील मेधावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 294 छात्राओं को स्कूटी वितरित कर चाबी व हैलमेट सौंपा। स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले हुए नजर आए|
संजय शर्मा ने बेटियों को महाशिवरात्रि एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण एवं बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूटी बेटियों के सपनों को साकार करने में मददगार साबित होगी।
उन्होंने कहा कि अपने परिश्रम के बल पर स्कूटी प्राप्त करने वाली मेधावी बेटियों से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को बेटियों की भागीदारी से अर्जित किया जा सकेगा। वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मेधावी बेटियों के लिये प्रारम्भ की गई स्कूटी वितरण योजना से हजारों बेटियों को अपने सपने साकार करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने स्कूटी वितरण के दौरान बेटियों को हेलमेट भेंट कर स्कूटी चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह भी दी|
संजय शर्मा ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए बस, संग्रहालय एवं वन विभाग के अन्तर्गत आने वाले बायोलॉजिकल पार्क और अन्य स्थानों पर भ्रमण की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है|

About Post Author