राजस्थान: प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की हुई बैठक, विभागीय गतिविधियों समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

KNEWS DESK- प्रमुख शासन सचिव पशुपालन विभाग विकास एस भाले की अध्यक्षता में बीते दिन पशुपालन निदेशालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय गतिविधियों और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई|

आयोजित बैठक में प्रमुख शासन सचिव भाले ने मत्स्य पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देश दिए, स्थानांतरण संबंधी अपने प्रस्ताव का प्रारूप एक हफ्ते में तैयार कर प्रशासनिक विभाग को भिजवा दें, ताकि स्थानांतरण पॉलिसी का अनुमोदन मंत्रालय स्तर से प्राप्त करके प्रशासनिक सुधार को भिजवाया जा सके| उन्होंने सभी विभागों को अपने अपने प्रस्तावों की आवश्यकता के अनुसार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर ऑनलाइन पोर्टल बनाने की भी बात कही|

भाले ने कहा कि सभी विभाग अपने विकसित राजस्थान 2047 के प्रस्ताव को आखिरी रूप देने से पहले पशुपालकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न बोर्ड, विभाग, राजूवास, डेयरी आदि के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावों पर सात दिनों में चर्चा कर उनके सुझावों को भी विकसित राजस्थान 2047 के प्रस्ताव में शामिल करें| उन्होंने विभाग के कर्मियों की लंबित डी. पी. सी. को भी आगामी एक महीने में आयोजित करने के निर्देश, विभाग प्रमुखों को दिए| साथ ही उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि डार्क जोन और हार्ड एरिया के निर्धारण के दौरान वहां पर अधिक संख्या में रिक्त रहने वाले पदों की स्थिति, विषम परिस्थितियों और विभाग द्वारा निर्धारित अन्य मापदण्डों का ध्यान रखा जाए|

About Post Author