पंजाब: संगरूर को देश के सबसे श्रेष्ठ जिले के पुरस्कार से नवाजा गया, CM भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

KNEWS DESK- पंजाब के संगरूर को देश के सबसे श्रेष्ठ जिले के पुरस्कार से नवाजा गया। इस बात की जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर दी है।

सीएम मान ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा कि संगरूर, ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत देश में नंबर एक जिला बन गया है। इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।

ग्रीन स्कूल प्रोग्राम क्या है?

ग्रीन स्कूल एक ऐसा स्कूल है जो ऊर्जा, पर्यावरणीय संसाधनों और धन की बचत करते हुए सीखने के लिए अनुकूल स्वस्थ वातावरण बनाता है। सीएसई का ग्रीन स्कूल कार्यक्रम एक पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य व्यावहारिक और विचारोत्तेजक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है। जीएसपी संसाधन प्रबंधन के मूल्यों को विकसित करता है, छात्रों को जिम्मेदार और कुशल तरीके से प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने और प्रभावी और टिकाऊ तरीकों का अभ्यास करने का अधिकार देता है जो जीवन का एक तरीका बन जाएगा।

ये भी पढ़ें-   विक्की जैन ने अंकिता के बिना की थी गर्ल गैंग के साथ पार्टी, ईशा मालवीय ने अब खुलकर की इस पर बात

About Post Author